Hindi News

indianarrative

WTC Final: साउथैंप्टन में फाइनल मैच का पहला दिन बर्बाद, बारिश बनी ‘विलेन’ अब कल होगा टॉस!

WTC फाइनल

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आज से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरू होना था, लेकिन साउथैंप्टन में लगातार हो रही बारिश ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया और पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर तीन बजे मैच शुरू होना था। अंपायर्स ने बारिश के रुकने का इंतजार किया। लेकिन वो थमने का नाम नहीं ले रही थी। भीगी आउटफील्ड और लगातार होती बारिश के कारण अंपायर्स ने पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया।

 

अब रिजर्व डे तक ये मुकाबला जाएगा। आईसीसी, दोनों टीमों और फैंस को उम्मीद रहेगी कि कल मुकाबला शुरू हो पाए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल का पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया है। टॉस हुए बिना ही मैच का पहला दिन खत्म हो गया। बारिश रुकने के बावजूद मैदान की स्थिति ऐसी नहीं थी, कि खेल को वक्त पर दोबारा शुरू किया जाता। ऐसे में अंपायरों ने पहला दिन खत्म घोषित किया। आईसीसी ने मैच के लिए रिजर्व दिन तय किया है और अब ये रिजर्व दिन इस्तेमाल होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के गेंदबाज शीर्ष पर

भारत के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लाथम जैसे बल्लेबाज इस फाइनल में खेलने वाले हैं। फिर भी इस मुकाबले से पहले सबसे ज्यादा चर्चा दोनों टीमों की गेंदबाजी को लेकर हुई है। हो भी क्यों न, आखिर दोनों टीमों के गेंदबाजों में विविधता के साथ बल्लेबाजों को छकाने की काबिलियत है। 2020 से अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 50.9 का है, जो सबसे अच्छा है। और दूसरे नंबर पर है न्यूजीलैंड, जिसके गेंदबाजों ने हर 53।4 गेंदों में विकेट झटके हैं।