Hindi News

indianarrative

WTC Final: भारत के लिए ‘तुरुप के इक्का’ साबित हुए हैं ये बल्लेबाज, जब भी टेस्ट में लगाया शतक कभी नहीं हारी टीम इंडिया

जब भी इन बल्लेबाज ने टेस्ट में लगाया शतक कभी नहीं हारी टीम इंडिया

भारत के कई ऐसे धुरंधर बल्लेबाज हैं जिनका बल्ला जब चलता है तो रनों की बारशात होती है। कई ऐसे भी बल्लेबाज हैं जो जब भी शतक लगाते हैं तो टीम कभी नहीं हारती है। इस लिस्ट में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए इस वक्त साउथैमप्टन में है। WTC फाइनल में खेलने गए टीम इंडिया के पास कई ऐसे भी बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से जब भी शतक निकला टीम टेस्ट कभी नहीं हारी। आईए जानते हैं उन स्टार खिलाड़िओं के बारे में जिनके शतक लगाने पर भारत कभी टेस्ट नहीं हारा है।

सबसे पहला नाम आता है भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कै। गांगुली ने जब भी टेस्ट में शतक लगाया तो टीम इंडिया कभी नहीं हारी। उन्होंने 16बार टेस्ट में शतक लगाया और हर बार भारतीय टीम या तो जीती या फिर मैच बराबरी पर छूटा।

लिस्ट में दूसरा नाम भारत के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में शामिल गुंडप्पा विश्वनाथ का है। उन्होंने टेस्ट में 14शतक लगाए और हर बार इस पारी ने टीम की मदद की।

इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे का भी नाम शामिल है। भारतीय टेस्ट टीम के वर्तमान उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ने जब भी सैकड़ा लगाया है तो भारत की हार कोसों दूर चली गई। अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट में अब तक 12शतक लगाए हैं और हर बार टीम इंडिया अजेय रही है।

इस लिस्ट में गौतम गंभीर का भी नाम शामिल है। उन्होंने नौ बार टेस्ट शतक लगाया और उनके शतक ने हमेसा भारतीय टीम जीती।

रोहिस शर्मा भी इन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके बल्ले से जब भी शतक लगा टीम इंडिया कभी नहीं हारी। उन्होंने टेस्ट में सात शतक लगाए हैं और इस दौरान भारत कभी नहीं हारा।