साउथैंप्टन से राहत भरी खबर आई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइलन के दूसरे दिन मौसम साथ दे सकता है। 18 जून यानी की कल से शुरू होने वाले इस मैच का एक दिन बारिश के चलते बर्बाद हो गया। इसके बाद सभी की निगाहें इस पर है कि 19 जून यानी टेस्ट के दूसरे दिन साउथैंप्टन का मौसम कैसा रहता है। इस सवाल का जवाब साउथैंप्टन से दिनेश कार्तिक ने दिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक फिलहाल कमेंटेटरर की भूमिका में हैं और साउथैंप्टन हैं।
दूसरे दिन साउथैंप्टन का मौसम खुला है और अच्छी धूप निकली हुई है। अगर यही हालात अगले कुछ वक्त तक बने रहते हैं तो फिर भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले की शुरुआत हो सकती है। दरअसल, दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें स्टेडियम में अच्छी खासी धूप निकली दिखाई दे रही है। इस धूप ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाडि़यों समेत क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरों पर भी मुस्कुराहट बिखेर दी होगी। वैसे मौसम विभाग ने साउथैंप्टन में लगातार बारिश का अनुमान जताया है। इसके अनुसार 21 जून को छोड़कर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के हर दिन बारिश होगी। पहले दिन मौसम विभाग का अनुमान सटीक रहा और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अब देखना होगा कि मैच के दूसरे दिन हालात क्या रहते हैं।
Waking up to the sun ☀️#WTCFinal pic.twitter.com/ksizgYYwbB
— DK (@DineshKarthik) June 19, 2021
आपको बता दें कि पहले दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन खेल आधा घंटे जल्दी यानी भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। अगर बारिश का दखल नहीं होता है तो दर्शकों को पूरे 98 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है, लेकिन इंग्लैंड के मौसम पर यकीन करें तो इस बात की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि बीच बीच में बारिश के दखल के बाद दूसरे दिन 60 से 70 ओवरों का खेल ही मुमकिन हो। खैर, जो भी स्थिति अगले कुछ घंटों में साफ हो ही जाएगी।