वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए इंडिया के 15 खिलाड़ियों का बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है, जबकि ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर के तौर पर टीम में रहेंगे।
भारतीय टीम ने पिछले महीने ही इस फाइनल और इंग्लैंड के पूरे दौरे के लिए 20 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया था। इनके अलावा 4 स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी चुना गया था। ये सभी 24 खिलाड़ी, 3 जून से ही साउथैंप्टन में जमे हुए हैं और फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देने के लिए पूरे दमखम से तैयारियां कर रहे हैं।
WTC फाइनल के लिए भारत के 15 खिलाड़ी
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ऋद्धिमान साहा और उमेश यादव.
🗒️ #TeamIndia announce their 15-member squad for the #WTC21 Final 💪 👇 pic.twitter.com/ts9fK3j89t
— BCCI (@BCCI) June 15, 2021
न्यूजीलैंड के 15 खिलाड़ी
भारत से पहले मंगलवार को ही न्यूजीलैंड ने भी अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया था
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, विल यंग, बीजे वॉटलिंग, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, एजाज पटेल, मैट हेनरी.