Hindi News

indianarrative

WTC Final 2021 मैच सिम्युलेशन में रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी ने जीत लिया सबका दिल, वीडियो आप भी देखें

रविंद्र जडेजा

साउथैंप्टन में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले मैच सिम्युलेशन में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बैटिंग देखकर दिल बाग-बाग हो गया। बीसीसीआई ने रवींद्र जडेजा की बैटिंग का एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें जडेजा इशांत शर्मा की गेंद पर खूबसूरत कवर ड्राइव लगा रहे हैं।

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने भले ही इंग्लैंड को टेस्ट मैच में करारी शिकस्त देकर अपनी तैयारियों की झलक दिखा दी हो, लेकिन आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) के लिए टीम इंडिया (Team India) की तैयारियां भी जोरों पर है। साउथैंप्टन में 18 जून से ये फाइनल मैच खेला जाना है और साउथैंप्टन में ही टीम इंडिया भी मौजूद है, जो आपस में ही अभ्यास मैच की स्टाइल में खुद को तैयार कर रही है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी सामना तो एक-दूसरे का ही कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए सिचुएशन बिल्कुल असली के मैच वाली बनाई गई है। अभी तक ऋषभ पंत, शुभमन गिल और इशांत शर्मा के अच्छे प्रदर्शन की जानकारी सामने आई थी, लेकिन असली स्टार ने रविवार को अपना जलवा दिखाया।

पिछले कुछ महीनों से बल्लेबाजी में बेहतरीन फॉर्म दिखाने वाले जडेजा ने इस मैच में भी अच्छी बैटिंग की। बीसीसीआई की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, ‘सर जडेजा’ ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया और 76 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज का दिन रहा, जिन्होंने 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।एक दिन पहले ही विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिर्फ 94 गेंदों में 121 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी, जबकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 85 रन बनाए। वहीं इशांत शर्मा ने 3 विकेट हासिल किए थे।

इस पारी के साथ ही जडेजा ने फाइनल के लिए बतौर ऑलराउंडर अपनी दावेदारी पेश की है। जडेजा वैसे भी इस टेस्ट चैंपियनशिप में अपने बल्ले से काफी सफल रहे हैं। जडेजा ने टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में 10 मैच खेले, जिनकी 13 पारियों में उन्होंने अभी तक 469 रन बनाए हैं। इस दौरान जडेजा ने 5 अर्धशतक जमाए और उनका औसत 58.62 का रहा है। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन रहा।