वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में (WTC Final 2021) में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था। न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) ने भारत को आठ विकेट से मात दी थी। भारतीय कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई लोगों ने टीम में बदलाव की मांग की, ताकि टीम बेहतर प्रदर्शन कर पाएं। फाइनल में भारतीय बल्लेबाज ने शानदार खेला, लेकिन गेंदबाज अपना जादू बिखेरने में नाकाम होते हुए दिखाई दिए। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार किया। .
आकाश चोपड़ा ने अपने इस रिपोर्ट कार्ड में चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन से नाखुश दिखाई दिए। आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को 10में से 6अंक दिए। चोपड़ा ने कहा कि रोहित ने दोनों पारियों में नई गेंद का सामना किया, विदेशी पिचों पर सबसे मुश्किल काम था। वो इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग कर रहे थे, रोहित शर्मा ने जो किया है उसे कम नहीं आंका जा सकता। शुभमन गिल ने पहली पारी में रोहित शर्मा की मदद की लेकिन दूसरी पारी में जल्दी आउट हो गए।
आकाश चोपड़ा ने गिल को 10में से 4अंक दिए। मैच में गिल ने अपनी दाईं तरफ डाइविंग लगाते हुए रॉस टेलर का शानदार कैच लपका था। वहीं चेतेश्वर पुजारा स्लिप में एक कैच छोड़ा, हालांकि इससे मैच पर ज्यादा फर्क नहीं आता। भारतीय टीम को दोनों पारियों में पुजारा से बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन वो नाकाम रहे। इसी वजह से चोपड़ा ने पुजारा को 10में सिर्फ 2अंक दिया। विराट कोहली को 10में से 5अंक मिला। चोपड़ा ने कहा कि उनकी पहली पारी अच्छी थी लेकिन दूसरी पारी में उनसे ज्यादा की उम्मीद की जा रही थी।
आप कोहली की तुलना केन विलियमसन से करेंगे और कीवी कप्तान ने दोनों पारियों में रन बनाए। चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे को भी सिर्फ 5अंक ही दिया। उन्होंने कहा कि रहाणे ने पहली पारी में 49रन बनाए। वो खराब शॉट खेलकर आउट हुए। आप कह सकते हैं कि वह दूसरी पारी में बदकिस्मत थे लेकिन वे कभी सहज नहीं दिखे। पंत को भी कोहली-रहाणे की तरह पांच अंक ही मिला। चोपड़ा ने कहा कि पंत ने दूसरी पारी में 41रन बनाए लेकिन सबसे होनहार छात्र को भी डांट पड़ने वाली है। वह जिस तरह से आउट हुए उससे लापरवाह और बेफ्रिक बल्लेबाजी की बहस हमेशा होती रहेगी।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि मैं पंत से और उम्मीद कर रहा था। रवींद्र जडेजा को 10में से तीन अंक मिले। चोपड़ा ने कहा कि आप सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे है और दोनों पारियों में जडेजा की बल्लेबाजी से ज्यादा उम्मीदें थीं। आपने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया, दूसरी पारी में भी विकेटों की उम्मीद ज्यादा थी। रविचंद्रन अश्विन को चोपड़ा ने छह अंक दिया। उन्होंने गेंद के साथ ठीक किया। उन्होंने पहली पारी में ओपनिंग पार्टनरशिप को तोड़ा, दूसरी पारी में दो विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 21रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में खराब शॉट खेला।
आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद शमी को सबसे ज्यादा 7 अंक दिए। उन्होंने कहा- शमी ने अच्छी गेंदबाजी की। वो आपको मैच में वापस लाने वाले थे। उन्होंने चार विकेट लिए और अच्छे अंदाज में। इशांत शर्मा को 6 अंक मिले। चोपड़ा ने इशांत की गेंदबाजी पर कहा कि मुझे दूसरी पारी में उनसे ज्यादा उम्मीद थी, मुझे लगा कि वह पहली पारी में शानदार थे। जसप्रीत बुमराह को पुजारा के बाद सबसे खराब रेटिंग मिली। चोपड़ा ने उन्हें सिर्फ तीन नंबर दिए। दूसरी पारी में उनकी गेंद पर एक कैच छूटा लेकिन पहली पारी में ऐसा कुछ नहीं हुआ। जसप्रीत बुमराह एक टेस्ट मैच में बिना विकेट के जा रहे है।