भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरा पर 2 जून को रवाना होना है, उससे पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मुंबई में बने बायोबबल में क्वारंटीन हैं। यहां दो हफ्ते तक क्वारंटीन रहने के बाद उन्हें साउथैम्प्टन के लिए उड़ान भरनी है। साउथैम्प्टन पहुंचने पर उन्हें पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक 10 दिन के लिए और क्वार्टीन रहना था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। BCCI के आग्रह पर इंग्लैंड में टीम इंडिया का क्वारंटीन टाइम घटाने पर राजी हो गया है। अब इस फैसले के बाद भारतीय खिलाड़िओं को WTC फाइनल के लिए एक हफ्ते ज्यादा वक्त मिलेगा।
इंग्लैंड में अब 10 दिन क्वारंटीन में नहीं रहेगी टीम इंडिया
दरअसल, अब साउथैम्प्टन पहुंचकर टीम इंडिया क्वारंटीन तो होगी लेकिन 10 दिन के लिए नहीं बल्कि सिर्फ 3 दिनों के लिए। यानी, चौथे दिन से वो मैदान पर उतरकर प्रैक्टिस करना शुरू कर सकेंगे। इंग्लैंड में टीम इंडिया का क्वारंटीन टाइम कम कराने को लेकर BCCI लगातार ECB के साथ प्रयासों में जुटी थी, और आखिरकार उसका ये प्रयास सफल रहा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय बोर्ड की बात पर रजामंदी दे दी और इसी के साथ भारतीय खिलाड़ियों को 7 दिन ज्यादा प्रैक्टिस का वक्त WTC फाइनल से पहले मिल गया।
क्यों घटाया गया क्वारंटीन का समय…
इंग्लैंड दौरे पर 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC Final खेलने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है, जो कि 4 अगस्त से शुरू होगी। उधर, न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। वो WTC Final से पहले इंग्लैंड से 2 टेस्ट की सीरीज खेल अपनी तैयारियों को परख भी चुकी होगी। ऐसे में टीम इंडिया 2 जून को वहां पहुंचकर अगर 10 दिन क्वारंटीन होती तो उसे तैयारी का ज्यादा वक्त नहीं मिलता। यही वजह है कि BCCI ने पहल कर ECB से क्वारंटीन टाइम में छूट ली है।