WTC Final 2021 IND vs NZ: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की पहली पारी महज 217 रनों पर सिमट गई। मैच के तीसरे दिन के पहले और दूसरे सत्र में काइल जैमीसन पूरी तरह छाए रहे। उन्होंने पहले सत्र की शुरुआत में ही कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत को चलता किया, जबकि पारी खत्म होने तक 5 विकेट अपनी झोली में डाले। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 49 और विराट कोहली ने 44 रन की पारी खेली।
मैच की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और टीन ने जल्द ही विराट कोहली के रूप में अपना बड़ा विकेट गंवा दिया। इसके बाद ऋषभ पंत भी चार रन बनाकर चलते बने। वहीं, 78वें ओवर में वैगनर ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रहाणे को 49 रन पर अउट कर दिया। इसके बाद उतरे अश्विन, रविंद्र जडेजा के साथ बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वो भी आउट हो गए। पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया है। 89 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 211 रन। फिलहाल रविंद्र जडेजा 15 और इशांत शर्मा दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
इस टेस्ट मैच के 74वें ओवर में ऋषभ पंत ने तीसरी गेंद पर चौके के साथ अपना खाता खोला लेकिन, चौथी गेंद पर ही वह अपना विकेट गवां बैठे। काइल जैमिसन ने विराट कोहली का विकेट अपने नाम किया। जैमिसन की एलबीडब्ल्यू की अपील को अंपायर ने स्वीकार करते हुए आउट करार दिया। कोहली ने अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू की मांग की, लेकिन रिव्यू में भी कोहली आउट ठहराए गए। विराट कोहली 132 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए। नील वैगनर ने अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार बनाया। रहाणे 79वें ओवर की चौथी गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए। टॉम लेथम ने उनका कैच पकड़ा।