Hindi News

indianarrative

WTC Final IND vs NZ मैच पर अंपायर पर क्यों भड़क उठे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, पढ़ें यहां पूरी जानकारी

photo courtesy Google

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में इंडियन टीम ने अच्छी शुरुआत की। साउथैम्पटन में खेल जारी है। भारत ने तीन विकेट पर 146 रन बनाए है। कप्तान विराट कोहली 44 पर और उप कप्तान अंजिक्य रहाणे 29 रन बनाकर क्रीज पर जमे है। दूसरे दिन शनिवार को तीसरे सेशन का खेल खराब रोशनी और बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। टी ब्रेक के बाद करीब तीन बार खेल को रोकना पड़ा। खेल दोबारा जब शुरू हुआ, तब भारत ने तीन विकेट पर 134 रन बना लिए थे कि तभी खेल को फिर से रोक दिया गया।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा को स्लिप में टिम साउदी के हाथों कैच हुए। रोहित के जाने के बाद 63 रन पर गिल के रूप में टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा। उन्हें 28 के निजी स्कोर पर नील वेगनर ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने कैप्टन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी की। दोनों की जोड़ी रन बना रही थी कि ट्रेंट बोल्ट ने पुजारा को आउट कर टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया। पुजारा 8 रन बनाकर आउट हुए।

पुजारा के आउट होने के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मैदान में उतरे। विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे मिलकर ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 58 रनों की साझेदारी की। हालांकि, ये साझेदारी अंपायर के एक गलत फैसले से टूट भी सकती थी। दरअसल, पारी के 41वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की अपील को अंपायर ने नकार दिया था। बोल्ट और कीवी टीम को भरोसा था कि लेग साइड की ओर जा रही गेंद कोहली के बल्ले को टच करते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में समाई है।

कप्तान केन विलियमसन डीआरएस लेने की सोच रहे थे लेकिन टाइम आउट हो गया। इसी दौरान अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने अपने सहयोगी अंपायर माइकल गॉफ से बात करने के बाद रिव्यू ले लिया। रिप्ले में साफ नजर आया कि बल्ले का गेंद से कोई कनेक्शन नहीं था। इसी दौरान विराट कोहली को लगा कि जब न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया ही नहीं तो फिर थर्ड अंपायर का रुख क्यों किया गया है। बाद में कोहली अंपायर से बात करते भी दिखे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग समेत कई यूजर्स ने ट्विटर पर अंपायर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया।