आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन इंडियन टीम के कैप्टन विराट कोहली 44 पर औक वाइस कैप्टन अंजिक्य रहाणे 29 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है। आज का दिन विराट कोहली बेहद खास है। विराट कोहली के लिए आज का दिन उनके टेस्ट करियर से ही जुड़ा है। ऐसे में आज उनके पास अपने इस खास दिन को ऐतिहासिक बनाने का मौका है। दरअसल, विराट कोहली ने आज ही के दिन साल 2011 में 20 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था।
It's been a decade of Virat Kohli in Test cricket, and what a decade it has been 👏👏👏 pic.twitter.com/H1ho6ZjKeC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 20, 2021
इस तरह विराट कोहली ने आज टेस्ट करियर के 10 साल पूरे कर लिए है। ऐसे में अपने इस खास दिन पर इतिहास रचने का उनके पास सुनहरा मौका है। शनिवार को जहां उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7500 रन का आंकड़ा पूरा किया। वहीं, रविवार को उनके पास शतक ठोककर इतिहास रचने का मौका है, जिससे वे ज्यादा दूर नहीं है। विराट कोहली अगर अपने टेस्ट डेब्यू की वर्षगांठ पर शतक ठोकते है तो वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे, जबकि एक मामले में उनको पीछे छोड़ देंगे।
Virat Kohli just makes it easy, even when he is at 0 – The Virat Kohli cover drive. pic.twitter.com/15d2u50vWv
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 19, 2021
विराट कोहली अगर इस मैच में शतक ठोकते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शतकों की संख्या 71 हो जाएगी, जो कि रिकी पोंटिंग के बराबर होगी। वहीं, बतौर कप्तान शतक जड़ने के मामले में वे रिकी पोंटिंग के बराबर है।इस तरह कप्तान विराट कोहली के पास अपने इस खास दिन को ऐतिहासिक बनाने का मौका है। विराट कोहली अगर शतक जड़ देते हैं तो वे रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 26वां शतक होगा, जबकि बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 21वां शतक होगा। विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 18 अगस्त 2008 को किया था।