वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड की जीत में तेज गेंदबाद काइल जेमिसन का बड़ा रोल था। उन्होंने दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजों को परेशना किया। भारत के कप्तना विराट कोहली को दोनों इनिंग में जेमिसन ने ही आउट किया। हालांकि दूसरी इनिंग में कोहली को आउट करने के बाद जेमिसन बाथरूम में छिप गए थे। इसका खुलासा खुद उन्होंने ने किया है।
दरअसल न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पैदा हुए तनाव और घबराहट की वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ा। फाइनल में अपने 7 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच रहे जेमिसन ड्रेसिंग रूम से मुकाबला देखकर घबरा गए थे। जेमिसन ने ‘गोल्ड एएम’ पर ‘कंट्री स्पोर्ट ब्रेकफास्ट’ को बताया, ‘देखने के मामले में यह शायद क्रिकेट का सबसे कठिन दौर था, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं।’उन्होंने कहा, ‘हम अंदर बैठे थे और वास्तव में टीवी पर देख रहे थे। टेलीविजन पर सीधा प्रसारण थोड़ी (कुछ सेकेंड) देरी से हो रहा था। मैदान में मौजूद भारतीय दर्शक हर गेंद पर ऐसे शोर कर रहे थे जैसे विकेट गिर गया हो। वह हालांकि एक रन या डॉट गेंद होती थी।’
कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी रॉस टेलर ने हालांकि 139 रनों के लक्ष्य का पीछा कर न्यूजीलैंड को 8 विकेट से जीत दिला दी। उन्होंने कहा, ‘यह देखना काफी था। मैंने वास्तव में कई बार बाथरूम में जाने की कोशिश की, जहां कोई शोर नहीं था, बस थोड़ी देर के लिए उससे दूर हो गया क्योंकि यह काफी तनाव हो रहा था।’