भारतीय टीम इंग्लैंड में हैं। टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके पहले टीम दो खेमों में बट गई है। एक खेमा विराट की तरफ है तो दूसरा खेमा रहाणे की तरफ है। आप सोच रहे होंगे टीम में अनबन हो गई है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। दरअसल टीम ने शुक्रवार को साउथैप्टन में अभ्यास मैच खेला जिसमें एक विराट कोहली की टी थी और रहाणे की। खिताबी मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने खुद को तैयार करने के लिए इंट्रा-स्क्वाड (अपने ही खिलाड़ियों के बीच) मैच खेला। ये मुकाबला 4 दिवसीय है।
Excellent setting for an intra-squad match simulation here in Southampton. #TeamIndia 😎🙌 pic.twitter.com/3DdgPp6dIj
— BCCI (@BCCI) June 11, 2021
एक टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है तो दूसरी टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं। टीम इंडिया के इस अभ्यास मैच की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। तस्वीर में विराट कोहली और शुभमन गिल को साथ में बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है। वहीं एक अन्य तस्वीर में शुभमन बैटिंग कर रहे हैं तो कोहली बाउंड्री के पास ही बैठे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
Virat Kohli and Shubman Gill in the Intra Squad match as the preparation for the WTC Final. pic.twitter.com/9d7jjTZmal
— CricketMAN2 (@man4_cricket) June 11, 2021
अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम में हैं। इसके अलावा रहाणे की टीम में मोहम्मद शमी भी हैं। वहीं, विराट की टीम में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। बता दें कि टीम इंडिया बिना किसी मैच प्रैक्टिस के फाइनल में उतरेगी। भारतीय खिलाड़ी पहले मुंबई के एक होटल में आइसोलेशन में थे और फिर उन्हें इंग्लैंड आने के बाद क्वारनटीन में रहना पड़ा था। टीम इंडिया ने क्वारनटीन पीरियड पूरा करने के बाद मैदान पर अभ्यास शुरू किया।