टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल का स्टेज सज गया है। 18 से 22 जून तक फाइनल मैच इंग्लैंज के साउथैम्पटन में खेला जाएगा। टीम के खिलाड़ियों ने तैयारियां पूरी कर ली है। देर है तो 18 जून की सुबह का। इसी बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इस महामुकाबले को लेकर बड़ी बात कही है। सचिन का मानना है कि फाइनल मुकाबले के शुरुआत में थोड़ा तनाव रहेगा, जो खेल के साथ ही कम होता जाएगा। सचिन के मुताबिक यह खिलाड़ियों को तय करना है कि उन्हें कितना प्रेशर लेना है।
सचिन ने कहा, 'शुरुआत में तनाव का स्तर ऊंचा होगा, लेकिन एक बार खेल शुरू हुआ तो क्रिकेट इस पर हावी हो जाएगा। खिलाड़ियों को वर्तमान में रहना चाहिए और बस प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। उन्हें अपनी योजना पर टिके रहना चाहिए और प्लान ए नहीं काम करने पर ही खिलाड़ियों को स्थितियों के अनुकूल ढलना और लचीलापन लाना होगा। यह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पिपयनशिप है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और इसे दुनियाभर के लोग देखेंगे।'
सचिन ने कहा, 'क्रिकेट नहीं बदलता बस टाइटल बदल जाता है। यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह कितना और किस रूप में दबाव लेता है। 2011 विश्व कप के दौरान हमने चर्चा की थी कि दबाव कहां होगा। यदि आप अपने ऊपर ज्यादा बोझ लेंगे तो निश्चित रूप से यह आपको डुबो देगा। लेकिन यदि आप इसके साथ चलते हैं तो यह आपको तय करना है कि कितना प्रेशर लेना है।'