Hindi News

indianarrative

WTC Final: विराट कोहली बने ‘चियर्स लीडर’, बोर हो रहे फैंस का भांगड़े से किया मनोरंजन, देखें वीडियो

कोहली बीच मैच में करने लगे भांगड़ा

टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत पर हावी होता जा रहा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने बेहतर खेल दिखाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 217 रनों पर ही ऑउट हो गई। वही इसके जवाब में कीवी बल्लेबाज संभल कर खेल रहे हैं और दो विकेट पर 101 रन बना लिए हैं।

रविवार को मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली डांस करते दिखे। भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर ही डांस करने लग गए। उन्होंने यह सब फैन्स को टीम के लिए चीयर करने के लिए किया। उन्होंने जैसे ही भांगड़ा डांस शुरू किया, वैसे ही स्टेडियम में मैच देखने आए फैन्स खुशी से झूमने लग गए। मैच के दूसरे दिन के बाद से बादल छाए रहने के कारण तीसरे दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। कोहली अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए।

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उनके साथी गेंदबाज जैमीसन ने उन्हें काफी परेशानी में डाला। बोल्ट और जैमीसन ने उनके लिए ऑफ स्टंप से बाहर गेंद करना जारी रखा और कोहली भी उनकी रणनीति भांपकर इन गेंदों को छोड़ते रहे। ऐसे में जैमीसन की बेहतरीन लेंथ से की गई गेंद उनके पैड से टकराई और अंपायर की उंगली उठ गई। कोहली ने इस पर डीआरएस भी गंवाया।

कीवी टीम के लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपने आठवें टेस्ट मैच में पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिए, जिसके दम पर टीम इंडिया पहली पारी में 217 रन ही बना सकी। भारत ने सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन 71 रन के अंदर बाकी बचे सातों विकेट गंवा दिए। इसका क्रेडिट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों और कप्तान केन विलियमसन को जाता है, जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों विशेषकर कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए अच्छी तरह से जाल बिछाया। जैमीसन ने 31 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि उनके अलावा नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने बाकी पांच विकेट निकाले।