भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज यानी 18 जून से शुरू होगा। चैंपयनशिप के पहले खिताब को जितने के लिए एक दूसरे को जोरदार टक्कर देंगे। क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर है। मैच पर साउथैंप्टन में लगातार हो रही बारिश का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में मैच के समय पर शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो मैच का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ सकता है। साउथैंप्टन में अभी जो हालात हैं उन्हें देखते हुए मैच के समय पर शुरू होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। साउथैंप्टन में हो रही बारिश की वजह से मैदान पूरी तरह से गीला हो गया है। बारिश रुकने के बाद भी आज धूप निकलने की कोई संभावना नहीं है। ऐसी स्थिति में मैदान सूखने में और ज्यादा वक्त लग सकता है। पहले सेशन में एक भी गेंद का खेल होना मुमकिन नज़र नहीं आ रहा है।
अश्विन की पत्नी ने शेयर किया बारिश का वीडियो
😩 pouring down #WTCFinal pic.twitter.com/ZBcc8KrQsk
— Wear a mask. Take your vaccine. (@prithinarayanan) June 18, 2021
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने साउथैंप्टन से एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो कुछ देर पहले का है और इसमें साउथैंप्टन के मैदान पर बारिश होती हुई दिखाई दे रही है।