Hindi News

indianarrative

WTC: 87 दिन का दौरा, 41 दिन का गैप, इतले लंबे समय तक इंग्लैंड में क्या करेगी टीम इंडिया? देखें पूरा शेड्यूल

WTC फाइनल

भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सलेक्शन हो गया है। टीम इंडिया WTC का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड जानी वाली है। ये दौरा 87 दिनों का होने वाला है। जो कि 18 जून से शुरू होकर 14 सितंबर तक चलेगा। इस दौरे को लेकर टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है। WTC फाइनल और इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज के बीच 41 दिनों का लंबा गैप है। ऐसे में टीम के खिलाड़ी क्या करेंगे ये बड़ा सवाल है।

दरअसल भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ होगी। ये मुकाबला 22 जून तक चलेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत को इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इन दोनों के बीच 41 दिन लंबा गैप है। इन 41 दिनों में टीम इंडिया 2 इंट्रा स्क्वैड मैच खेलेगी, जो कि 4 दिनी होंगे। हालांकि, इन मुकाबलों का वेन्यू अभी तय नहीं है।

4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। पहला टेस्ट 4-8 अगस्त तक नॉटिंघम में खेला जाएगा। भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच 12-16 अगस्त के बीच लॉर्डस पर खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच 25-29 अगस्त के बीच लीड्स में होगा। चौथा टेस्ट मैच 2-6 सितंबर के बीच लंदन के ओवल मैदान पर होगा। जबकि दौरे का आखिरी और 5वां टेस्ट मैच 10 से 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा।