टीम इंडिया (Team India) के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटर्स में से एक है। उन्हें क्रिकेट की दुनिया का रन मशीन कहा जाता है। कोहली अब अपने टीम के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेलेंगे। शुक्रवार को ब्रिटेन के साउथम्प्टन शहर में न्यूजीलैंड और भारत की टीम आमने-सामने होगी। ये मैच जीतकर विराट कोहली कैप्टन के रूप में अपना पहला आईसीसी खिताब जीतेंगे। इस बीच डब्ल्यूडब्ल्यूई मेगास्टार जॉन सीना (John Cena) ने उनको सपोर्ट किया है।
दरअसल, WWE स्टार जॉन सीना ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की। इस तस्वीर में विराट बल्ला पकड़े खड़े है। इस तस्वीर को कुछ घंटों के अंदर ही 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है। हमेशा की तरह इस तस्वीर पर भी जॉन सीना ने कोई कैप्शन नहीं दिया है। जॉन सीना अपने इसी अंदाज के लिए जाने जाते है। वो अक्सर फोटो के साथ कैप्शन नहीं लिखते है और इसे समझने की जिम्मेदारी फॉलोअर्स पर छोड़ देते है। उन्होंने विराट के मामले में भी ऐसा किया है।
जॉन सीना ने इस जानकारी का जिक्र अपने इंस्टाग्राम बायो पर भी किया है। उन्होंने लिखा कि इन तस्वीरों को बिना कैप्शन या जानकारी के पोस्ट किया जाएगा। इसे समझने की जिम्मेदारी आपकी। इसके बाद फैंस अब कयास लगाने लगे है। सबसे ज्यादा फैंस का मानना है कि जॉन सीना 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया का समर्थन कर रहे है। ये पहला मौका नहीं है, जब डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार सीना ने विराट कोहली की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हो, इससे पहले उन्होंने 2019 के वनडे विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल से पहले भी कोहली की एक तस्वीर शेयर की थी।