Hindi News

indianarrative

नहीं रहे 1983 विश्व कप के हीरो यशपाल शर्मा, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

1983 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मंगलवार सुबह हार्ट अटैक आने की वजह से यशपाल शर्मा का निधन हुआ। यशपाल शर्मा की उम्र 66 वर्ष थी।

यशपाल शर्मा ने भारत के लिए कुल 37 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने करीब 34 की औसत से 1606 रन बनाए थे। वहीं, कुल 42 वनडे मैच में यशपाल शर्मा ने 883 रन बनाए थे। यशपाल शर्मा साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे। वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले मैच में यशपाल शर्मा ने 89 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें टीम इंडिया की जीत हासिल हुई थी। इसके अलावा सेमीफाइनल में भी यशपाल शर्मा ने 61 रनों की पारी खेली थी, तब भारत ने इंग्लैंड को मात दी थी।