Hindi News

indianarrative

IPL 2021 से पहले तेज गेंदबाज ने सबको चौंकाया, संन्यास के बारे में कर दिया बड़ा ऐलान

Mohammed shami

भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ने आईपीएल से पहले अपने संन्यास के बारे में बात की है। शमी ने कहा कि हमारे जाने से टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि टीम में आने के लिए कई युवा गेंदबाज तैयार बैठे हैं। शमी ने कहा कि आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत में टीम के ‘नेट' गेंदबाजों के प्रदर्शन ने दिखा दिया कि जब मौजूदा आक्रमण के खिलाड़ी संन्यास लेंगे तो बदलाव का दौर काफी आसान रहेगा। शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव की तेज गेंदबाजों की चौकड़ी यकीनन भारत का सर्वश्रेष्ठ आक्रमण है जो टीम की विदेश में सफलता में काफी अहम रहा है।

आपको बता दें कि शमी कलाई की चोट के कारण एडीलेड टेस्ट के बाद श्रृंखला से बाहर हो गये थे, उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारा संन्यास लेने का समय आयेगा तो युवा हमारी जगह लेने के लिये तैयार होंगे। वे जितना अधिक खेलेंगे, उतना ही बेहतर होंगे। मुझे लगता है कि जब हम संन्यास लेंगे तो बदलाव का दौर काफी आसान रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर एक बड़ा खिलाड़ी संन्यास लेगा तो टीम को कोई परेशानी नहीं होगी, बेंच तैयार है। अनुभव हमेशा ही जरूरी होता है और युवा इस दौरान अनुभव हासिल कर लेंगे। शमी ने कहा, ‘‘नेट गेंदबाजों को ‘बायो बबल' के माहौल में ले जाने से उन्हें काफी फायदा मिला और उन्हें काफी अहम मौके मिले। कार्तिक त्यागी को छोड़कर आस्ट्रेलिया गयी भारत की विशाल टीम के सभी गेंदबाजों को मुश्किल परिस्थितियों में खेलने का मौका मिला क्योंकि शमी, बुमराह और उमेश श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गये थे जबकि ईशांत दौरे पर गये ही नहीं थे।