Hindi News

indianarrative

Yuvraj Singh ने इस खिलाड़ी को बताया Team India का अगला कप्तान, देखिए कौन हैं?

Yuvraj Singh ने इस खिलाड़ी को बताया Team India का अगला कप्तान

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर बल्लेबाज युवराज सिंह ने बताया है कि भविष्य में कौन भारत का कप्तान बन सकता है। उनका मानना है कि ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं। क्योंकि, पिछले कुछ समय से पंत ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि उनकी तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है।

दरअसल, ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के पहले फेज में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का रोल भी बखूबी निभाया है। पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आठ मैच में से छह जीते और 12 प्वॉइंट्स के साथ फिलहाल प्वॉइंट टेबल में नंबर-1 है। उनकी इसी खूबियों की वजह से युवराज सिंह को लगता है कि पंत आने वाले समय में भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं। हालांकि, साल 2020 पंत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में वापसी भी की और अपने प्रदर्शन से खूब तारीफें भी बटोरी। युवराज को लगता है कि समय के साथ पंत और मैच्योर होते जाएंगे और आने वाले समय में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने लायक बन जाएंगे।

युवराज सिंह ने पंत की तुलना ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से की है। उन्होंने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि, ऋषभ पंत एडम गिलक्रिस्ट जैसे हैं, जो किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं। गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में काफी बदलाव लेकर आए थे,मुझे लगता है कि पंत भी ऐसा ही कर सकते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, 'मैं ऋषभ पंत को भविष्य में भारत के कप्तान के तौर पर भी देखता हूं। क्योंकि वह उछलते रहते हैं, बात करते रहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनका दिमाग भी काफी तेज है।

इसके आगे यूवी ने कहा कि, मैंने देखा कि उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई किस तरह से की। उन्होंने शानदार काम किया है। इसलिए लोगों को उसको भारत के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखना चाहिए।' पंत फिलहाल इंग्लैंड में हैं, जहां भारत को 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।