युवराज सिंह का बल्ला खूब बोल रहा है। युवी मैदान में पुराने अंदाज में दिख रहे हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल ( India Legends vs West Indies Legends, Semifinal 1) में वेस्टइंडीज लैजेंड्स के खिलाफ युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने तूफानी बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल फिर से जीत लिया। युवराज ने तो अपनी बल्लेबाजी से 2007 वाली युवराज की याद दिला दी।
युवी ने 19वें ओवर में वेस्टइंडीज के गेंदबाज महेंद्र नागामुटो के ओवर में 4 छक्के जमाए जिसमें 3 लगातार छक्के थे। युवी ने वेस्टइंडीज लैजेंड्स के खिलाफ केवल 20 गेंद पर 49 रन की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 1 चौके शामिल रहे। वहीं पठान दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे। सचिन के साथ ओपनिंग में उतरे सहवाग ने पांच चौकों और एक छक्के से 17 गेंद में ही 35 रन कूट दिए। सचिन औह सहवाग ने तूफानी अंदाज में पारी की शुरुआत की। दोनों के बीच 33 गेंद में 56 रन की साझेदारी हुई। शुरू में सहवाग काफी घातक रहे। सुलेमान बेन और ड्वेन स्मिथ की खूब पिटाई और बड़े शॉट लगाए। उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद दूसरे ओवर में स्मिथ की गेंद पर छक्का और चौका लगाया। जब लग रहा था कि वे फिर से पचासा लगा देंगे तब टिनो बेस्ट ने उन्हें आउट कर दिया। उनके जाने के बाद क्रीज पर आए मोहम्मद कैफ ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 11वें ओवर में स्मिथ की गेदों पर दो छक्के और एक चौका लगाया। वे 21 गेंद में दो चौके और दो छक्के लगाकर 27 रन बनाने के बाद आउट हुए। तेंदुलकर ने भी मास्टर क्लास दिखाए और 42 गेंद पर 65 रन की पारी खेली, सचिन ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जमाए।
Thats yuvraj singh for you
And 4sixes in a over. 6,6,6,6 boom #YuvrajSingh #RoadSafetyWorldSeries2021 pic.twitter.com/z7HC7HS0S4— Republic India ®🇮🇳 (@ramanaidu77) March 17, 2021
तेंदुलकर और युवी की धुआंधार पारी के दम पर इंडिया लैजेंड्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 218 रन बनाए। इंडिया लैजेंड्स की ओर से सहवाग ने 17 गेंद पर 35 रन की पारी खेली, यूसुफ पठान 20 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। सेमीफाइनल एक में वेस्टइंडीज लैजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इंडिया लेजेंड्स (India Legends) ने तीन विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज लैजेंड्स ने भी कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में 20 ओवरो में 206 रन ही बना पाई। इडिया लैजेंड्स ने मैच को 12 रन से जीत लिया है और फाइनल में जगह बना लिया है।