Road Safety World Series: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए लंबा वक्त हो चुका है। लेकिन युवी अपने बल्लेबाजी स्टाइल को नहीं भूले हैं। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज आज भी गेंदबाजों पर अपने बल्ले से कहर बरपाते हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में युवराज सिंह ने एक ही ओवर में लगातार 4 छक्के जड़कर धूम मचा दी (Yuvraj Singh hits 4 Sixes)।
युवराज ने शनिवार को एक बार फिर अपनी पुरानी झलक रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में द। अफ्रीका के खिलाफ दिखाई तो सोशल मीडिया पर उनकी टीम इंडिया में वापसी की मांग उठने लगी।
युवराज ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में नाबाद 52 रन जड़ दिए। उन्होंने 22 गेंद में 2 चौके और 6 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। युवराज की बल्लेबाजी की सबसे ज्यादा खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी पारी के दौरान लगातार चार छक्के एक ही ओवर में जड़ दिए।
राज्यवर्धन राठौड़ ने की वापसी की संन्यास से वापसी की मांग
मुझे लगता है @YUVSTRONG12 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास वापस लेकर टीम इंडिया में वापसी करनी चाहिए।
क्या कहते हो दोस्तों…??#RoadSafetyWorldSeries2021
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) March 13, 2021
युवराज ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज जेंडर डे ब्रुयेन को अपना शिकार बनाया। रायपुर के वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में युवराज ने ऐसी पारी खेली की। उसे देखकर भारत के पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री और ओलंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह ने युवराज की टीम इंडिया में वापसी की मांग कर दी। राठौड़ ने ट्वीट करके कहा, मुझे लगता है युवराज सिंह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लेकर टीम इंडिया में वापसी करनी चाहिए।