Hindi News

indianarrative

युवराज सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, हरियाणा पुलिस ने संगीन धाराओं में दर्ज की FIR

yuvraj singh

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज से मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। हरियाणा पुलिस ने युवराज पर कई एफआईआर दर्ज किए हैं। दरअसल उनकी ये मुश्किल पिछले साल की एक अपमानजनक टिप्पणी की वजह से बढ़ी है। साल 2020 में युवराज ने दलित समाज को लेकर अभद्र  टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनपर FIR दर्ज किया गया।

युवराज को लेकर शिकायत 8 महीने पहले की गई थी लेकिन उस पर पुलिस ने रपट अब लिखी है। भारतीय क्रिकेट के सिक्सर किंग के खिलाफ ये FIR हिसार के हांसी शहर थाना में दर्ज हुई है। युवराज पर कई संगीन धाराओं में रपट लिखी गई, जिनमें IPC की धारा 153, 153A, 295, 505 के अलावा SC/ST एक्‍ट की धाराएं भी शामिल हैं।

दरअसल, बीते साल जून माह में युवराज सिंह भारतीय टीम के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा के साथ लाइव वेब चैट कर रहे थे तभी उन्होंने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में युवराज और रोहित बात कर रहे थे। इस दौरान युवराज ने कहा कि कुलदीप भी ऑनलाइन आ गया। उधर से रोहित शर्मा बोलते हैं कि कुलदीप ऑनलाइन है, ये सब ऑनलाइन हैं, ये सब ऐसे ही बैठे हुए हैं… इतने में युवराज सिंह बोलते हैं कि ये भंगी लोगों को कोई काम नहीं है यूज़ी को। यूज़ी को देखा क्‍या फोटो डाला है अपनी फैमिली के साथ। मैंने उसको यही बोला कि अपने बाप को नचा रहा है, तू पागल तो नहीं है @#$%… यह सुनकर युवराज सिंह हंस देते हैं।

 शिकायतकर्ता ने उसी वक्त हिसार जिले के हांसी शहर थाना के पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज करने और युवराज सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की थी। एसपी की तरफ से आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत को थाना शहर हांसी भेज द‍िया गया था, लेकिन पुलिस की ओर से लंबे समय तक कोई कार्रवाई न किए जाने के बाद वकील कलसन ने अदालत का रुख किया था और युवराज के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग अदालत से की गई थी। अदालत की सख्‍ती के बाद हरियाणा पुलिस ने आखिरकार युवराज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।