Hindi News

indianarrative

Zim vs Pak: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को किया क्लीन स्वीप, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, हसन अली ने बरपाया कहर

जिम्बाव्बे के बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की कर डाली जमकर कुटाई

हरारे में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम हार गई है। पाकिस्तान ने इस मैच को इनिंग और 147 रन से जीत लिया है। पाकिस्ता के तेज गेंदबाज हसन अली (27 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे  दिन रविवार को पहली पारी में 132 रन पर निपटाकर मेजबान टीम को फॉलोआन झेलने के लिए मजबूर कर दिया। मैच के तीसरे दिन जिम्बाब्वे ने चार विकेट पर 52 रन से आगे खेलना शुरू किया था और उसकी पहली पारी 132 रन पर सिमट गई। 

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन पर घोषित की थी। जिम्बाब्वे पहली पारी में 378 रन से पिछड़ गया और उसे फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। पाकिस्तान को  चौथे दिन जीत के लिए एक विकेट चाहिए थे। इस मैच में जिम्बाव्बे का प्रदर्शन भले ही खराब हो लेकिन कप्तान कप्तान ब्रैंडन टेलर ने एक रिकॉर्ड जरूर बना दिया। टेलर ने सिर्फ 31 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। इस पारी में ब्रैंडन ने 10 चौके ठोके, लेकिन कोई छक्का नहीं जमा पाए। उनका स्ट्राइक रेट 158.1 का रहा। इस तरह टेलर ने टेस्ट मैच की किसी पारी (कम से कम 30 गेंद) में बिना छक्के के सबसे तेज स्ट्राइक रेट के जो रूट के 5 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान जो रूट ने जुलाई 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 48 गेंदों में 71 रन ठोके। उन्होंने 10 चौके जमाए और स्ट्राइक रेट 147.91 का था। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक हैरान करने वाला नाम है। ये खिलाड़ी हैं दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह। हरभजन ने अगस्त 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 37 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 54 रन ठोके थे। उनका स्ट्राइक रेट 145.94 का रहा।

वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान स्मिथ हैं। स्मिथ ने अक्टूबर 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी में 42 गेंदों में 61 रन ठोके थे, जिसमें 11 चौके थे और स्ट्राइक रेट था 145.23।