Hindi News

indianarrative

IPL के लिए इस धाकड़ खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग को मारी लात, PSL को बीच में छोड़ ज्वाइन करेगा मेगा ऑक्शन

courtesy google

आईपीएल का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे है। आईपीएल मेगा ऑक्शन बाजार 12 और 13 फरवरी को सजने जा रहा है। इसके लिए बीसीसीआई ने कुल 590 खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल की है। इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में छोड़ दिया है। जिम्बाब्वे के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक एंडी फ्लावर ने आईपीएल की मेगा नीलामी के लिए पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 7 को बीच में ही छोड़ दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लावर पीएसएल की ओर से मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे और 13 फरवरी को पाकिस्तान में वापस आ जाएंगे।

यह भी पढ़े- चीन के लोगों पर चढ़ा भोजपुरी गानों का क्रेज, 'लॉलीपॉप लागेलु' पर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो  

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली आईपीएल मेगा नीलामी में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच के रूप में हिस्सा लेंगे। सुल्तान कम से कम 10 दिनों तक बिना फ्लावर के रहेंगे। वह 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होने वाली मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व करेंगे. भारत की यात्रा इतनी जल्दी होगी कि नीलामी से पहले रणनीति बनाई जाए। सुल्तानों को 5 और 10 फरवरी को पेशावर जाल्मी से भिड़ना है और फिर 11 फरवरी को लाहौर कलंदर्स से खेलेंगे। जिम्बाब्वे के महान खिलाड़ी 16 फरवरी को कराची किंग्स के खिलाफ मैच से पहले टीम के साथ वापस आएंगे।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के जिस गेंदबाज से थरथर कांपते है खिलाड़ी, उसी के खिलाफ ICC ने की कार्रवाई, बाबर आजम को लगा तगड़ा झटका

फ्लावर की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद और टीम सपोर्ट स्टाफ टीम का मार्गदर्शन करेंगे। सुल्तान्स ने अब तक पीएसएल-7 में सभी चार मैच जीते हैं और चार्ट में सबसे आगे हैं. कथित तौर पर, क्रिस सिल्वरवुड के जाने के बाद, फ्लावर इंग्लैंड के मुख्य कोच के पद के लिए उम्मीदवारों में से एक है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले दिसंबर में फ्लावर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था। नई आईपीएल फ्रेंचाइजी के अस्तित्व में आने के बाद वह पहली नियुक्ति थी। लखनऊ आईपीएल टीम के मालिक संजीव गोयनका ने फ्लावर के नियुक्ति के समय कहा था कि उनके पास क्रिकेट का ज्यादा अनुभव के कारण उन्हें चुना गया।