Hindi News

indianarrative

पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेकी जानलेवा गेंद, हेलमेट के हो गए 2 टुकड़े, वीडियो में देंखे खौफनाक हादसा

Pakistan vs Zimbabwe

क्रिकेट में बांउसर पर बैन को लेकर चर्चा काफी दिनों से हो रही है। बाउंसर कई क्रिकेट खिलाड़ी की जान जा चुकी है। ऐसा ही एक हादसा पाकिस्‍तान और जिम्‍बाब्‍वे (Pakistan vs Zimbabwe) के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के दौरान हुआ। दरअसल, दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्‍तान ने बाजी मारी थी। इसके बाद शु्क्रवार को दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इसमें जिम्‍बाब्‍वे ने छोटे से लक्ष्‍य का बचाव करते हुए पाकिस्‍तान पर ऐतिहासिक जीत जरूर दर्ज की, लेकिन एक समय बल्‍लेबाजी के दौरान टीम की धड़कन तब तेज हो गई जब पाकिस्‍तानी गेंदबाज की एक घातक गेंदबाज ने जिम्‍बाब्‍वे के बल्‍लेबाज के हेलमेट के दो टुकड़े कर दिए।

 

हरारे स्‍पोटर्स क्‍लब पर खेले गए इस मैच में जिम्‍बाब्‍वे ने 19 रन से जीत दर्ज की। जिम्‍बाब्‍वे ने पहले बल्‍लेबाीज करते हुए नौ विकेट पर सिर्फ 118 रन बनाए। पाकिस्‍तान के लिए ये लक्ष्‍य बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन टीम इसे हासिल नहीं कर सकी और 99 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। हालांकि इस दौरान पाकिस्‍तान के लिए डेब्‍यू कर रहे तेज गेंदबाज अरशद इकबाल की तेजी से उठती घातक बाउंसर ने जिम्‍बाब्‍वे के बल्‍लेबाज तिनाशे कामुनहुकाम्‍वे के साथ बाकी खिलाडि़यों को भी खौफ में डाल दिया। 20 साल के अरशद इकबाल का ये पहला अंतरराष्‍ट्रीय मैच था। इकबाल ने दूसरे ही ओवर में ये खतरनाक बाउंसर फेंकी जो तेजी से उठती हुई तिनाशे के हेलमेट पर जाकर लगी।

गेंद लगते ही हेलमेट के दो टुकड़े हो गए। एक टुकड़ा पिच के करीब जाकर गिर गया। जैसे ही गेंद हेलमेट पर लगी तिनाशे के चेहरे पर डर साफ देखा जा रहा था। मैदान पर मौजूद पाकिस्‍तानी फील्‍डर भागे-भागे उनकी ओर आए। तुरंत ही जिम्‍बाब्‍वे टीम के फीजियोथेरेपिस्‍ट भी पहुंच गए और बल्‍लेबाज की जांच की। वहीं पर कनकशन टेस्‍ट हुआ, जिसमें किसी तरह की गंभीर चोट की बात सामने नहीं आई और खेल जारी रहने दिया गया। जिम्‍बाब्‍वे के 118 रनों में सबसे ज्‍यादा योगदान तिनाशे का ही रहा, जिन्‍होंने 40 गेंद पर 34 रन की पारी में 4 चौके लगाए। पाकिस्‍तान के लिए मोहम्‍मद हसनैन और दानिश अजीज को दो-दो विकेट मिले जबकि अरशद इकबाल ने 4 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया। जवाब में पाकिस्‍तान की पूरी टीम 19।5 ओवर में 99 रनों पर ढेर हो गई। कप्‍तान बाबर आजम ने 45 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 41 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी बल्‍लेबाजों से सहयोग नहीं मिला।