अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), नई दिल्ली ने अपने कोविड-19 हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में मरीजों को मुफ्त परीक्षण और उपचार सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया है।
इसके साथ ही आयुष मंत्रालय के तहत दिल्ली पुलिस के 80,000 कर्मियों के लिए रोग निरोधी कार्यक्रम ‘आयुर्रक्षा’ भी चलाया जा रहा है। कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति का योद्धा होने के नाते दिल्ली पुलिस को ‘आयुर्रक्षा’ किट दी जा रही है, ताकि इस महामारी के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता और जीवन की गुणवत्ता या स्तर बेहतर किया जा सके।
आयुर्रक्षा किट में संशमनी वटी (गिलोय से तैयार) आयुष काढ़ा और नाक में लगाने के लिए अणु तेल शामिल हैं। अब तक 1,58,454 ‘आयुर्रक्षा’ किट दो चरणों में वितरित की गई हैं। भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य फाउंडेशन (पीएचएफआई) की मदद से दिल्ली पुलिस कर्मियों के फीडबैक का विश्लेषण किया जा रहा है।
पुलिसकर्मियों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसमें चिंता घटना, सामान्य रूप से अच्छा महसूस होना और हल्के लक्षणों जैसे कि सर्दी एवं खांसी में कमी होना शामिल हैं। एआईआईए पूरे भारत में कोविड-19 मरीजों को व्यक्तिगत आयुर्वेद चिकित्सा, आहार, योग और विश्राम तकनीकों के माध्यम से समग्र देखभाल या सेवाएं प्रदान करने में अपनी भूमिका निभा रहा है।
निवारक एवं उपचारात्मक या रोगनिवारक स्वास्थ्य सेवा और अश्वगंधा, नीम, कालमेघ, गिलोय जैसे अनुसंधान क्षेत्रों में एआईआईए की अत्यंत अहम भूमिका है।
.