आतंकवादी समूह अल कायदा अफगानिस्तान के 12 प्रांतों में सक्रिय है और इसका नेता अयमान अल-जवाहिरी अभी भी अफगानिस्तान में है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शनिवार को पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व निकाय के सदस्य देशों के अनुसार, "अल कायदा गुप्त रूप से 12 अफगान प्रांतों में सक्रिय है और अयमान अल-जवाहिरी देश में ही है।"
रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र की निगरानी टीम का अनुमान है कि अफगानिस्तान में अल कायदा के लड़ाकों की कुल संख्या 400 से 600 के बीच है और इसका नेतृत्व हक्कानी नेटवर्क के साथ निकट संपर्क में रहता है।
इस रिपोर्ट में कहा गया कि फरवरी में अल-जवाहिरी ने जारी सहयोग पर चर्चा करने के लिए याहया हक्कानी से मुलाकात की थी।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पाकिस्तानी मूल के 6,000 से 6,500 आतंकवादी अभी भी अफगानिस्तान में काम कर रहे हैं और उनमें से ज्यादातर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में टीटीपी लड़ाकों का नेतृत्व अमीर नूर वली महसूद कर रहा है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (एक्यूआईएस) तालिबान की छत्रछाया में नीमरूज, हेलमंद और कंधार प्रांतों से गतिविधियां संचालित करता है। समूह में कथित रूप से बांग्लादेश, भारत, म्यांमार और पाकिस्तान के 150 से 200 सदस्य हैं।.