Hindi News

indianarrative

Bihar Assembly Election 2020: महागठबंधन को लगा झटका, 'वीआईपी' हुई अलग

Bihar Assembly Election 2020: महागठबंधन को लगा झटका, 'वीआईपी' हुई अलग

बिहार में महागठबंधन में सीट बंटबारे के ऐलान को लेकर अभी 24 घण्टे भी नहीं हुए थे कि एक घटक वीआईपी पार्टी राजद पर पीठ में छुरा भोंकने का आरोप लगाते हुए महागठबंधन से अलग हो गयी है।

सीटों का बंटवारा होते ही महागठबंधन का एक 'विकेट' गिर गया है। दरअसल सीट बंटवारे के तहत लालू यादव की राजद के हिस्से में 144 सीटें आई हैं। राजद को इन्ही सीटों में से झारखंड मुक्ति मोर्चा और वीआईपी पार्टी को सीटें देनी है।

हालांकि ये दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ये अभी तय नहीं है। इसी बात से नाराज होकर वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश साहनी ने महागठबंधन से अलग जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वीआईपी के हिस्से की सीटों का ऐलान नहीं किया गया है, ऐसे करके पीठ में खंजर भोंकने का काम किया गया है।

राजद के बाद महागठबंधन की दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस के हिस्से में इसबार 70 सीटें आई हैं। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी को वाल्मीकिनगर की लोकसभा सीट भी दी गई है, जहां पर उपचुनाव होना है। महागठबंधन का हिस्सा सीपीआई को 6, सीपीएम को 4 और भाकपा (माले) के हिस्से में 19 सीटें आई हैं।.