Hindi News

indianarrative

Bihar Assembly Election 2020: चिराग की बढ़ीं मुश्किलें, मोदी का फोटो इस्तेमाल करने पर रोक

Bihar Assembly Election 2020: चिराग की बढ़ीं मुश्किलें, मोदी का फोटो इस्तेमाल करने पर रोक

बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी के नेता चिराग पासवान के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एनडीए, खासकर भारतीय जनता पार्टी ने साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के फोटो और पोस्टरों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। उधर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी ने साफ किया कि चुनाव के बाद भी नितीश कुमार ही एनडीए के नेता रहेंगे। नितीश कुमार आज भी मुख्यमंत्री हैं और चुनाव बाद भी नितीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे।

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने लोजपा को यह भी साफ कर दिया है कि वो पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकती है। दरअसल, चिराग पासवान ने अपनी पार्टी को एनडीए से अलग कर लिया है। उन्होंने कहा कि वो नीतीश के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेंगे। वो बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और पीएम मोदी के हाथ को मजबूत करेंगे।सुशील कुमार मोदी ने साफ कर दिया है कि जो भी नीतीश के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगा उसकी राहें अलग हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, हम और वीआईपी पार्टी है। ये ही चार पार्टियां पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है। किसी और पार्टी को ये हक नहीं है।

वहीं, नीतीश कुमार ने भी लोजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरी कोई रुचि नहीं कौन क्या बोलता है। रामविलास पासवान से हमारा पुराना नाता है। वो जल्द स्वस्थ्य हो। उन्होंने कहा कि पासवान जी राज्यसभा कैसे पहुंचे, विधान सभा में दो सीट हीं हैं,गये तो हमारे मदद से। लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने कितना प्रचार किया उनलोगों के लिये। अब कोई क्यों बोलता हैं क्या कहा जाये।.