Hindi News

indianarrative

बिहार चुनाव-2020ः सीएम नीतीश ने अपना अंतिम चुनाव कहकर उठाया बड़ा कदम

बिहार चुनाव-2020ः सीएम नीतीश ने अपना अंतिम चुनाव कहकर उठाया बड़ा कदम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के प्रचार के आखिरी दिन बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है। पूर्णिया के धमदाहा में गुरुवार को नीतीश कुमार ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।

नीतीश कुमार ने कहा, "आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसो चुनाव है और मेरा यह अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। अब आप लोग बताइये वोट राजग के प्रत्याशी को दीजिएगा न।"

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के मुख्यमंत्री का 'चेहरा' नीतीश इस चुनाव में लगातार प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को इसे अंतिम चुनाव बताया। उन्होंने अपनी सभी चुनावी सभाओं में कहा है कि अगर लोगों ने उन्हें आगे मौका दिया तो वह लोगों की सेवा करते रहेंगे।
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="ne">Live – बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की चुनावी सभा। विधानसभा- धमदाहा (जिला- पूर्णिया) से <a href="https://t.co/TnZcRmY4uX">https://t.co/TnZcRmY4uX</a></p>
— Nitish Kumar (@NitishKumar) <a href="https://twitter.com/NitishKumar/status/1324289052976148480?ref_src=twsrc%5Etfw">November 5, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होना है। बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर तथा दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। मतगणना 10 नवंबर को होगी।.