कोरोना काल में बिहार जैसे बड़े राज्य में विधानसभा चुनाव कैसे होंगे। निर्वाचन आयोग की क्या व्यवस्था होगी। इसी बात को लेकर सभी दल टकटकी लगाकर निर्वाचन आयोग की तरफ देख रहे हैं।
चुनावी तारीखों को लेकर बिहार में काफी गहमा-गहमी भी है। चुनाव आयोग दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाला है। बिहार में चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग की आधिकारिक प्रवक्ता शेफाली शरण के मुताबिक दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के हॉल नंबर 5 में आयोग दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। चुनाव आयोग तीन चरणों में चुनाव की तारीखें जारी कर सकता है। कोरोना महामारी की वजह से बिहार चुनाव कार्यक्रम की प्रेस वार्ता आयोग की बजाय विज्ञान भवन में आयोजित की जा रही है।
कोरोना काल के दौर में देश में यह पहला बड़ा चुनाव होगा। महामारी की वजह से कई विपक्षी पार्टियों ने आयोग से चुनाव टालने की मांग की थी। बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की सहयोगी पार्टी ने जुलाई में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनाव टालने का आग्रह किया था। पार्टी का कहना था कि कोरोना काल में इतने बड़े पैमाने पर चुनाव कराना खतरे भरा हो सकता है।.