Hindi News

indianarrative

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए

बिहार में अक्टूबर और नवंबर में होने जा रहे हैं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने दो विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की 1982 बैच की पूर्व अफसर मधु महाजन और 1983 बैच के अवकाश प्राप्त आईआरएस अफसर बी.आर. बालाकृष्णन को निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विशेष पर्यवेक्षक  के रूप में नियुक्त किया है।

भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार सुबह को जारी एक सूचना में बताया कि ये पर्यवेक्षक बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के परामर्श से पूरे चुनाव के दौरान चुनावी मशीनरी के कार्यों की निगरानी करेंगे। ये विशेष पर्यवेक्षक सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से हासिल सभी खुफिया सूचनाओं और जन शिकायतों के आधार पर तत्काल कड़ी और असरदार कार्रवाई की जाए।

इन पर्यवेक्षकों की यह भी जिम्मेदारी है कि वे चुनाव के दौरान पैसे, शराब या किसी तरह के सामान का लालच देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी और कठोर कार्रवाई किया जाना भी सुनिश्चित करें।

इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को पहले भी चुनाव की निगरानी करने का अनुभव रहा है। उनके बेहतर कार्य रिकॉर्ड को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने बिहार जैसे महत्वपूर्ण राज्य में चुनाव निगरानी की जिम्मेदारी इनको सौंपी है। मधु महाजन इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान तमिलनाडु, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त रह चुकी हैं, जबकि बी.आर. बालाकृष्णन तेलंगाना में चुनाव पर्यवेक्षक रह चुके हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ).