इमरान खान के शासन काल में पाकिस्तान में जहां जनता कंगाली और बदहाली के दौर से गुजर रही है तो वहीं मंत्री-संत्री और अफसर अय्याशियों में मस्त हैं। आलम तो यह है कि पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान बाजारों सरे आम और दिन दहाड़े दुकानदारों से लूट की वारदात को अंजाम देते हैं तो वहीं इंटीनिरीरयर मिनिस्टर (ग्रह मंत्री) के जैसे ओहदे पर बैठे लोग जरूरतमंद महिला-लड़कियों को खुले आम हमबिस्तरी के बदले मलाईदार नौकरी का ऑफर पेश करते हैं।
पाकिस्तान के नैब ( नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो) के निर्वासित अधिकारी ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है। जिसमें यह सनसनीखेज खुलासा किया है। इस वीडियो में नैब का निर्वासित अधिकारी कह रहा है कि किसी महिला ने पंजाब सेक्रेटेरिएट में किसी जॉब के लिए आवेदन किया। इसी के जवाब में पाकिस्तान के खुफिया एजेंटो का फोन उस महिला के पास आता है और उसको पंजाब सेक्रेटेरिएट की जगह नेशनल सेक्रेटेरिएट इस्लामाबाद में 'एक रात शर्त' पूरी करने के बदले अगली सुबह ही अच्छी जॉब ज्वाइन कराने का ऑफर दिया जाता है।
सरकारी जॉब तलाश रही युवती के सामने उस अननोन कॉलर ने क्या शर्त रखी, पाकिस्तान में सरकारी अहलकारों का दुस्साहस कितना बढ़ चुका है- देखिए इस वीडियो में –
https://twitter.com/NarrativeHindi/status/1298159429615939586.