यूं तो हिंदी फिल्म तमाम गाने विदेशों लोकप्रिय हुए हैं लेकिन आजकल 1974 में आई हिंदी फिल्म इम्तिहान के गाने 'रुक जाना नहीं तू कहीं हार के' सबसे ज्यादा चर्चा में है। कारण यह है कि इस गाने को एक स्वाहिली युवक ने गया है। स्वाहिली मतलब तंजानियन नागरिक। इस युवक का नाम है फादिल अली। तंजानिया का एक मुस्लिम युवक। इसमें खास बात क्या है…मालूम है आपको, चलिए हम ही बता देते हैं…फादिल अली ने यह गाना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करते गाया है।
मतलब यह कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता भारत ही नहीं विदेशी मुसलमानों से भी दिल की रिश्ता बनता जा रहा है।
फादिल अली ने यह गाना किसी हाई-फाई स्टूडियो में नहीं बल्कि अपने सामान्य से घर या किसी ऐसी ही जगह पर रिकॉर्ड किया है। उसके इस वीडियो को देख कर लगता है कि वो प्रधानमंत्री से कह रहा है कि, चीनी वायरस कोरोना हो या लद्दाख में चीन की आर्मी, घरेलू मोर्चे पर आर्थिक-राजनीतिक समस्या हो या विदेशों की कूटनीति…सारी बाधाओं को पार करते हुए बस चलते जाना है।