कोरोना देश में बेकाबू हो चला है। हर जगह कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। देश में कोरोना के आंकड़े हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इस बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। केंद्र सरकार के इस फैसले को क्रांतिकारी कदम बताया जा रहा है। युवाओं के बीच इसको लेकर उत्साह भी है और मन में कई सवाल भी हैं। सबसे जरूरी सवाल तो ये कि उनका नंबर कब और कैसे आएगा? 45+ लोगों को सरकार फ्री वैक्सीन दे रही है, लेकिन 1 मई से जब 18+ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी तो क्या इसके लिए उन्हें पैसे भी देने होंगे? एक्सपर्ट्स ने ऐसे ही सवालों के जवाब अलग-अलग कार्यक्रम या साक्षात्कार के दौरान दिए हैं। हम आपके लिए इन सभी सवालों के जवाब लेकर आएं हैं।