Hindi News

indianarrative

नेपाल के लपचा गांव पर चीनी फौज का कब्जा, शुतुरमुर्ग बनी बैठी है ओली सरकार

नेपाल के लपचा गांव पर चीनी फौज का कब्जा, शुतुरमुर्ग बनी बैठी है ओली सरकार

नेपाल की ओली सरकार को भारत की उपेक्षा और चीन की कम्युनिस्ट सरकार की गोद में बैठना भारी पड़ रहा है। गोरखा जिले के रुइया गांव पर कब्जा करने के बाद अब चीन की फौज ने नेपाल के सीमावर्ती जिले हुमला के लपचा गांव में घुसकर नौ बड़ी-बड़ी इमरातें खड़ीं कर दी हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह कि नेपाल की जमीन पर बनाई गयी इन इमारतों में नेपाली अधिकारी और जनता का प्रवेश निषेध है। जैसे ही मामला काठमाण्डू पहुंचा वैसे ही नेपाली जनता ने विरोध करना शुरू कर दिया है लेकिन चीनी फौजों की इन हरकतों के बाद ओली सरकार शुतुरमुर्ग बनी बैठी है।

ऐसी जानकारी मिली है कि चीन ने नेपाल सरकार को भरोसे में लिए बगैर उसके सीमावर्ती हुमला जिले में घुसकर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। जमीन नौ बिल्डिंग बनाने के बाद अब वो इसे अपनी जमीन बता रहा है। चीन ने अब नेपाली नागरिकों को पूरे इलाके में घुसने से रोक दिया है।
लपचा के सरपंच विष्णु बहादुर लामा के मुताबिक, जब वो सीमावर्ती इलाके में घूमने के लिए निकला था, लेकिन चीनी सैनिकों ने लपचा से पहले ही लिमी गांव में घुसने से रोक दिया। चीनी सैनिकों ने उसे वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। सरपंच विष्णु बहादुर लामा ने चीनी सेना के अवैध कब्जे को मोबाइल फोन में कैद कर लिया। उसके मुताबिक चीनी चीन की सेना नेपाल के कई किलोमीटर तक अंदर घुस आयी है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले साल जब चीनी पक्ष की तरफ से लिमी और लापचा के बीच सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था, उस समय सिर्फ तीन भवनों का आधार खड़ा किया गया था। नेपाल के विरोध के बाद निर्माण बंद कर दिया गया था, लेकिन अभी अचानक नौ इमारतें तैयार हो गईं।.