Hindi News

indianarrative

कुलभूषण मामले में पाक ने फिर बदला पैंतरा, क्यूसी की नियुक्ति से किया इंकार

कुलभूषण मामले में पाक ने फिर बदला पैंतरा, क्यूसी की नियुक्ति से किया इंकार

कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना पुराना चेहरा दिखाया है। पाकिस्तान से मिले नोटिस के बाद भारत ने कुलभूषण जाधव के लिए क्वींस काउंसिल (क्यूसी) नियुक्त करने की अनुमति मांगी थी। पाकिस्तान ने भारत के इस प्रस्ताव को मानने से इंकार करते हुए कहा कि पाकिस्तान के संविधान के अनुसार स्थानीय स्तर पर प्रैक्टिस करने वाले वकील ही पाकिस्तानी अदालत में पेश हो सकते हैं और मुकदमे पर जिरह कर सकते हैं। भारत का कहना है कि कॉमनवेल्थ देशों में क्यूसी नियुक्त करने का प्राविधान है और पाकिस्तान इन प्राविधानों का उल्लंघन कर रहा है। भारत के हरीश साल्वे को क्यूसी का दर्जा हासिल है। हालांकि भारत ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान चाहे तो वो किसी अन्य देश के क्यूसी को भी नियुक्त कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान ने अभी तक भारत के मुख्य मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया है, जिसमें मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को बिना शर्त मुहैया कराना, बेरोक काउंसलर की पहुंच और भारतीय वकील या क्वींस काउंसल की नियुक्ति शामिल है। ताकि स्वतंत्र व निष्पक्ष सुनवाई हो सके।”.