अफगानिस्तान में खूनी संघर्ष जारी है। हर दिन अफगान सेना और तालिबानी आमने-सामने होते हैं। एक ऐसे ही संघर्ष में सेना 100 से ज्यादा तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है। बीते 24 घंटे में कई जगहों पर एनकाउंटर हुए जिसमें कई तालिबानी मारे गए वहीं 90 से अधिक घायल हुए हैं। उत्तरी अफगानिस्तान के जवजान प्रांत में शुक्रवार को आतिबान के गढ़ में जमकर बमबारी की गई, जिसमें 21 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालयन का कहना है कि हेरात घुरियन जिले में भी मुतभेड़ हुए हैं जिसमें 13 तालिबानी मारे गए और 22 घायल हुए हैं। मंत्रलाय का कहना है कि तालिबान के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए गए हैं। जिससे बड़ी मात्रा में गोले बारूद तबाह हो गए
अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि अफगान सुरक्षा बलों ने हेरात प्रदेश के गुजरा जिले पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है जो पहले तालिबानियों ने अपने कब्जे में ले लिया था। क्षेत्र को दोबारा नियंत्रण में लेने के दौरान अफगान सुरक्षा बलों ने 100 से अधिक तालिबान आतंकियों को मारा है और घायल कर दिया है। तालिबान ने अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, अफगानिस्तान के सुरक्षाकर्मी इनका डटकर मुकाबला कर रहे हैं।