Hindi News

indianarrative

हिंदू महिलाओं के लिए ‘जहन्नुम’ बना पाकिस्तान, मौत को लगा रहीं गले

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में महिलाओं पर हो रहा अत्याचार। फाइल फोटो

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले जिले में महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत का थारपारकर जिला (Tharparkar Sindh Pakistan) सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाला जिला है। थारपारकर जिले (Hindu majority in Tharparkar) में गरीबी और सामाजिक असमानता के कारण विगत 13 महीनों में कम से कम 125 महिलाओं ने आत्महत्या कर ली (Women suicide in Tharparkar)। मीडिया रिपोर्ट से रविवार को इस आशय की जानकारी मिली। जियो न्यूज की रिपोर्ट (Geo news report) में कहा गया है कि मिथी में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान यह आंकड़ा सामने आया (Sexual Abuse in Pakistan)। इस कार्यशाला में मनोवैज्ञानिकों, सिविल सोयायटी और गैर-सरकारी संगठनों ने उन कारणों एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जिसके कारण महिलाएं आत्महत्या जैसे कदम उठाने को विवश होती हैं।

कार्यशाला के एक प्रतिभागी ने खुलासा किया कि पिछले एक साल में 100 से अधिक महिलाओं ने अपनी जान ले ली। कार्यशाला में इस विषय पर भी चर्चा की गई कि कैसे एक तरफ थारपारकर के लोग, खासकर महिलाएं और बच्चे विभिन्न बीमारियों से अपनी जान गंवा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गरीबी और रीति-रिवाज भी युवा महिलाओं को अपना जीवन समाप्त करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

थारपारकर सिंध प्रांत का सबसे बड़ा जिला है और यह पाकिस्तान में सबसे बड़ी हिंदू आबादी वाला इलाका है। लेकिन प्रांत के सभी जिलों के मुकाबले यहां का ह्यूमन डेवेलपमेंट इंडेक्स सबसे कम है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, इस जिले की 87 प्रतिशत आबादी गरीबी में रहती है।