Hindi News

indianarrative

इमरान की गलती का खामियाजा भुगत रहे पाकिस्तानी UAE और सऊदी में गई इतनों की नौकरी

पाकिस्तान को भारत से दुश्मनी और आतंकवाद को बढ़ावा देने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमेशा अपनी बेइजती कराते रहने वाला पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर है। किसी जमाने में पाकिस्ता का दोस्त रहे राष्ट्र सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात भी अब पाक से दूरी बना रहे हैं। पाकिस्तान से दोनों देशों की दूरी पाकिस्तान के लिए काफी नुकसान भरा है। वहीं भारत से दोनों मुस्लिम देशों के संबंध काफी सुधरे हैं। इसके चलते भारत के अरब के देशों से द्विपक्षीय व्यापार भी बढ़ा है। इसके अलावा, सबसे बड़ी बात यह है कि सऊदी अरब और UAE में अब भारतीयों को रोजगार के ज्यादा मौके भी मिल रहे हैं।

UAE ने पाकिस्तान के साथ-साथ 13 और देशों के नागरिक वीजा पर बैना लगाया था। इस बैन से पाकिस्तान के नागरिकों को भारी नुकसान हुआ। करीब 20 हजार से अधिक पाकिस्तानी यूएई में अपना रोजगार गंवा चुके हैं। इससे भारत को फायदा हुआ। खबरों के मुताबिक, इनमें से करीब 80 फीसदी जॉब भारतीयों को मिली हैं। वैसे, यूएई की तरफ से कई बार कहा गया है कि ये प्रतिबंध कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है, लेकिन जानकार इसे पाकिस्तान और UAE के बीच बढ़ती दूरी के तौर पर देख रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि खाड़ी देश अब अपनी छवि बदलने की कोशिश में लगे हैं। वे खुद को केवल तेल निर्यातक और कट्टरवादी सोच रखने वालों के तौर पर प्रदर्शित करना नहीं चाहते। उनका ध्यान टूरिज्म, आईटी, जैसे क्षेत्रों पर भी है और इसके लिए भारत, इजरायल जैसे देशों के साथ अच्छे संबंध जरूरी हैं। यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि जब यूएई ने कोरोना का हवाला देकर पाकिस्तानी नागरिकों पर बैन लगाया, तब भारत में पाकिस्तान की तुलना में प्रति 10 लाख लोगों की आबादी पर कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे थे। इसके बावजूद यूएई ने भारतीयों पर वीजा बैन नहीं लगाया। जो भारत के साथ उसके मधुर होते रिश्तों को दर्शाता है।

यूएई का पाकिस्तान से दूरी बनाना काफी पाकिस्तना के लिए काफी नुकसानदायक है। इसका अंदाजा इस बात से लगया जा सकता है कि पिछले साल के नवंबर में खाड़ी के देशों से पाकिस्तानियों अपने देश में करीब 8.3 हजार करोड़ रुपये भजे थे। पूरी दुनिया से पाकिस्तानी जितनी रकम अपने देश भेजते हैं उसका 65% खाड़ी देशों से आता है। यानी साफ है यदि इमरान खान ने अपनी भारत विरोधी आदत नहीं छोड़ी तो आने वाले दिन उनके लिए और भी बुरे होने वाले हैं।

 .