Hindi News

indianarrative

Afghanistan में खूनी खेल, 4 महीनों में 24 हजार तालिबानी आतंकी ढेर, लाशों से पट गए कई शहर

Afganistan में खूनी खेल

अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों और सेना के बीच खूनी जंग जारी है। अमेरिकी सैनकों के लौटते ही तालिबान ने अफगानिस्तान के कई शहरों पर फिर से कब्जा कर लिया है। पिछले 4 महीनों में कई बार सेना और तालिबानी आमने-सामने आए हैं। इस लड़ाई में अब तक 24 हजार तालिबानी मारे गए हैं। वहीं इस जंग में 5 हजार आम नागरिक भी जानें गईं हैं। कई शहरों में लोशों की अंबार लगी हुई है।

अफगानिस्तान में शांति मामलों के मंत्रालय के हिंसा-निगरानी विभाग ने कहा है कि देश में पिछले चार महीनों में हुए संघर्ष में कम से कम 24 हजार तालिबानी और पांच हजार से अधिक नागरिक मारे गए हैं। सरकारी आंकड़ों की माने तो अप्रैल से जुलाई के दौरान तालिबान ने देश के विभिन्न हिस्सों में 22,000 हमले किए और जिसके परिणाम स्वरूप 24 हजार तालिबानी लड़ाके मारे गए और घायल हुए।

अफगानिस्तान के एक अधिकारी सैयद अब्दुल्ला हाशमी ने बताया कि पता चला है कि देश में हिंसा फैलाने के लिए बाहर से 10 हजार से अधिक लड़ाके बुलाए गए थे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हो रहे संघर्ष के पीछे विदेशी लोगों भी हाथ हैं।

आपको बता दें कि तालिबानी आतंकियों को पाकिस्तान का समर्थन मिला हुआ है। पाकिस्तान अफगानिस्तान में आतंक फैलाने के लिए हर दिन आतंकवादी भेज रहा है। एक दिन पहले ही अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत में मोटार्र से किए गए में पांच आम नागरिकों की जान चली गई और कई घायल हो गए। इस खूनी संघर्ष में और कितनी जानें जाएगी ये कहना मुश्किल है।