Hindi News

indianarrative

Elon Musk Texas Blackout: अमेरिका में ऐतिहासिक बिजली संकट, अरबपति एलन मस्‍क को कार में सोकर बितानी पड़ रही रात

Texas power outage

अमेरिका में भयानक बिजली संकट आ गई है। अमेरिकी राज्य टेक्सस में फिलहाल लगभग 40 लाख लोग बिना बिजली के रहे हैं। हालत यह है कि भीषण सर्दी और बर्फबारी के बीच एलन मस्‍क को खुद को गरम रखने के लिए अपनी बहुचर्चित इलेक्ट्रिक कार में सोना पड़ रहा है।  टेक्सस और पड़ोसी राज्यों के लोगों को यह तथ्य तो समझ आ रहा है, लेकिन ऐसा करना नामुमकिन नहीं है क्योंकि अलास्का, कनाडा, मेन, नॉर्वे और साइबेरिया जैसी जगहों पर ऐसे ही हालातों में बिजली पैदा की जाती है। फिर टेक्सस के सामने यह समस्या कैसे खड़ी हुई?

धरती के दूसरे सबसे रईस अरबपति एलन मस्‍क भी इस संकट के चपेट में हैं। मस्‍क ने ऑपरेटर को गैरजिम्‍मेदार करार दिया है। एलन मस्‍क ऑस्‍ट‍िन के पास टेस्‍ला की नई फैक्‍ट्री लगा रहे हैं। गतवर्ष दिसंबर महीने में वह सिल‍िकॉन वैली से यहां पर आए थे। उन्‍होंने ट्वीट करके बिजली ऑपरेटर ERCOT पर अपनी भड़ास निकाली। टेक्‍सास राज्‍य में तापमान माइनस में चला गया है जिससे कंपनी की बिजली बनाने की क्षमता प्रभावित हुई है। इस वजह से बुधवार को टेक्‍सास राज्‍य के 30 लाख लोगों को बिना बिजली के ही रहना पड़ा।

बिजली संकट की वजह से मस्‍क को अपनी कार को 'कैंप मोड' में करके उसमें सोना पड़ रहा है। इस मोड में कार चालक को गाड़ी के पार्किंग में खड़े रहने पर लंबे समय तापमान में बदलाव करके रहने की सुविधा होती है। अंतरिक्ष से ली गई तस्‍वीरों में दिखाई दिया है कि यह ब्‍लैकआउट काफी दूर तक पसरा हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी और ज्‍यादा बर्फबारी हो सकती है जिससे बिजली संकट के और ज्‍यादा गहराने के आसार बढ़ गए हैं।

आखिरकार ये हुआ कैसे ?

टेक्सस में जितनी बिजली बनती है, उसका 10 फीसदी विंड टरबाइनों से बनता है। नेचुरल गैस के सहारे काम करने वाले कई थर्मल पॉवर प्लांट के शटडाउन के चलते ग्रिड से पावर टूट गया। बर्फबारी में जम चुके विंड टरबाइनों के चलते यहां पावर सप्लाई और गिर गई। ठंड की वजह से यहां बिजली की मांग बढ़ गई, लेकिन नेचुरल गैस से भरे टेक्सस के कुएं भी मदद नहीं आए क्योंकि पॉवर जेनरेटिंग ऑपरेटर्स इस गैस को बिजली में नहीं बदल पाए। तापमान यहां सिंगल डिजिट में था। गैस में नमी होने की वजह से पाइपलाइनें जम गईं। पंप धीमे पड़ गए। पंपों को स्टार्ट करने वाले डीजल के इंजन चलने ही बंद हो गए। एक के बाद एक पावर प्लांट बंद होता गया। राज्य में स्थित दो के दो न्यूक्लियर प्लांट जम चुके उपकरणों के साथ ठप हो