Hindi News

indianarrative

Kabul Airport Attack में 72 लोगों समेत 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत, भारत ने दुनिया के देशों से किया ये ऐलान

Kabul Airport Attack

अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर कल शाम आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई है। हवाई अड्डे पर हुए हमले में कम से कम 60 अफगान मारे गए और 143 अन्य घायल हुए हैं। इस हमले में 13 अमिरीकी सैनिक मारे गए हैं। वही 18 घायल हो गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी ISIS-K ने समूह ने ली है।

काबुल के एयरपोर्ट के पास गुरुवार को तीन धमाके हुए। पहले दो धमाके शाम को कुछ मिनटों के अंतराल पर हुए, जबकि तीसरा देर रात हुआ।  एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला धमाका हुआ, जबकि दूसरा एयरपोर्ट के पास बने बैरन होटल के नजदीक हुआ। इसी होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे। मालूम हो कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लगातार आतंकी हमले की आशंकाएं जताई जा रही थीं।

हमले के बाद अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी नागरिकों को हवाई अड्डे की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। इस बीच भारत ने गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के पास हुए घातक बम धमाकों की कड़ी निंदा की और कहा कि इन धमाकों ने एक बार फिर उस आवश्यकता को उजागर किया है कि आतंक के खिलाफ दुनिया को एक साथ आने की जरूरत है।

 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत आज काबुल में हुए बम धमाकों की कड़ी निंदा करता है। हम इस आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही घायलों के लिए प्रार्थना करते हैं। आज के हमले फिर इस बात को मजबूत करते हैं कि आतंकवाद और आतंकियों को मदद करने वालों के खिलाफ दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है।