Hindi News

indianarrative

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द, कोरोना के चलते लिया फैसला

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत का दौरा रद्द कर दिया है। जॉनसन इस महीने भारत आने वाले थे। वो 26 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी तौर पर आने वाले थे। यूके में फैले कोरोना महामारी को देखते हुए पीएम बोरिस जॉनसन ने यह दौरा रद्द किया है।

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने आज सुबह पीएम मोदी से फोन पर बात कर भारत दौरे पर आने में असमर्थतता जताई। ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने पीएम मोदी से कहा कि पिछली रात कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा है, इसलिए उनका ऐसे वक्त में ब्रिटेन  में रहना जरूरी है।.