Hindi News

indianarrative

तालिबान के पैर उखड़ते देख नीचता पर उतरा पाकिस्तान, इस्लामाबाद में अफगान राजदूत की बेटी का अपहरण

इस्लामाबाद में अफगान राजदूत की बेटी का अपहरण

अफगानिस्तान के कई इलाकों में सरकारी फोर्सेस के एडवांसमेंट और तालिबान को खदेड़ कर खोए हुए इलाकों पर फिर से कब्जा किए जाने की खबरों से पाकिस्तान बौखला गया है। एक रोज पहले जब अफगान एयरफोर्स ने हमला किया तो पाकिस्तान की ओर सीधे-सीधे तालिबान पर हमले न करने की चेतावनी दी गई। तालिबानों के पैर उखड़ते देख पाकिस्तान ने अब अफगानिस्तान पर सीधा दबाव बनाने की कोशिश की है। शनिवार को पाकिस्तान में अफगान राजदूत नजीबुल्ला अलीखील की बेटी सिलसिला का अपहरण किया गया उनके साथ बर्रबर बर्ताव किया गया। सिलसिला की नाक और मुंह पर चोट के निशान हैं। अपहरण की खबरों के बाद जैसे ही अंतर्राष्ट्रीय प्रेशर पड़ा तो अपहरणकर्ता सिलसिला को इस्लामाबाद की सड़क पर फेंक कर चले गए। इस अपहरण के पीछे कौन व्यक्ति या ग्रुप है इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16जुलाई को अफगानी राजदूत की बेटी सिलसिला कहीं से अपने घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसे कुछ घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उसके साथ बर्बरता भी की गई। मंत्रालय के मुताबिक अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद सिलसिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरी निगरानी में रखा गया है। अफगानी विदेश मंत्रालय पाकिस्तान सरकार से मामले में सख्त कदम उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

इस घटना के बाद अफगानी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी सरकार को फोन किया है। इसमें अफगान एंबेसी की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने की मांग की है। साथ ही वहां मौजूद सभी राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा भी अंतर्राष्ट्रीय संधियों और प्रावधानों के हिसाब से करने को कहा गया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों में सबकुछ सामान्य नहीं है। एक तरफ अफगानी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान पर तालिबान का साथ देने के लिए इमरान सरकार को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नंगा कर दिया है।