Hindi News

indianarrative

Afghan कमाण्डोज ने तालिबानी आतंकियों को मार भगाया, उज्बेकिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर बहाल

अफगानी कमाण्डोज ने मार भगाए तालिबानी आतंकी

अफगान सेना के स्पेशल कमाण्डो ने कई बॉर्डर्स पर जमे तालिबान आतंकियों को मार भगाया है। इनमें सबसे खास उज्बेकिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर है। सबसे पहले तालिबानियों ने इसी बॉर्डर पर कब्जा किया था। इसके बाद अफगान कमाण्डोज ने हेरात प्रांत के कई जिलों से तालिबान को मार भगाया है।

अफगानी मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार, "स्थानीय निवासियों से मिल रहे समर्थन के बाद अफगान सेना ने तालिबान को कलदार से भी मार भगाया है।। कलदार अफगानिस्तान के उत्तरी सीमा क्षेत्र बल्ख का महत्वपूर्ण स्ट्रेटेजिक इलाका है। इसकी सीमाएं उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान से सटी हुई हैं। अमू नदी के किनारे बसे इस जिले पर तालिबानी आतंकियों ने एक महीने पहले कब्जा में कर लिया था।

इसके अलावा अफगान कमाण्डोज ने एक स्पेशल ऑपरेशन चलाकर दो दर्जन से ज्यादा तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है।इस जिले पर अफगान की सररकारी सेना का नियंत्रण हो गया है। नॉर्दर्न अफगानिस्तान के फरयाब और तखर प्रांतों में प्रांतीय केंद्रों के पास चल रही झड़पों मे अफगान की सरकारी सेना आतंकियों पर भारी पड़ रही है।

साउथ में गजनी और कंधार में भी अफगान सेना और तालिबान आतंकियों के बीच भीषण जंग चल रही है। इसी बीच यह खबर है कि लगातार से हार से झल्लाए तालिबानी आतंकियों ने पॉवर सप्लाई के टावरों को बिस्फोट से उड़ा दिया है। अफगान सुरक्षा बल और बिजली कंपनी के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर पॉवर सप्लाई फिर से ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।