Hindi News

indianarrative

Afghanistan Crisis: काबुल एयरपोर्ट के हालात बेहद खराब, गोलीबारी में 7 अफगानियों की मौत

Afghanistan Crisis

अफगानिस्तान में हालात अभी भी नाजुक बना हुआ है। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के नागरिक अपना मुल्क छोड़ने पर मजबूर है। पूरे शहर में अफरा-तफरी मचा हुआ है। आज काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ के दौरान सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई है। बता दें कि हवाई अड्डे पर भारी भीड़ के बीच अपरातफरी का माहौल बना हुआ है, काबुल एयरपोर्ट पर तोड़फोड़ की कोशिश हुई है। जिसके बाद अमेरिकी सेना ने हवाई फायरिंग की।

ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘जमीनी स्थितियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम अधिक से अधिक सुरक्षित तरीके से हालात को संभालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।’ अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उसके शासन से बचकर भागने की कोशिश में हजारों लोग हवाईअड्डे पर एकत्र हो गए हैं।

अमेरिकी सैन्य विमान तालिबान लड़ाकों से घिर हवाई अड्डे से तेजी से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने शनिवार को एक नई सुरक्षा चेतावनी जारी की, जिसमें नागरिकों को अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि के व्यक्तिगत निर्देश के बिना काबुल एयरपोर्ट की यात्रा नहीं करने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने इस्लामिक स्टेट के खतरे के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन इसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक IS आतंकियों द्वारा हमले की कोई पुष्टि नहीं हुई है।