Hindi News

indianarrative

Afghan Crisis: IS-KP ने फिर किया काबुल एयरपोर्ट पर राकेटों से हमला, रातभर होते रहे धमाके, मुश्किल से गुजरी रात

काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला (प्रतीकात्मक)

काबुल में आईएस-खुरासान के ठिकानों पर अमेरिकी फौजों की एयर स्ट्राइक के बाद काबुल में रहने वाले अफगानियों की रात बहुत मुश्किल से गुजरी है। काबुल के आसमान में रात भर राकेटों की आवाज गूंजती रही है। इसी बीच कई समाचार एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि की है कि काबुल एयरपोर्ट के पास आज यानी 30 अगस्त की सुबह कई धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं। काबुल में कर्फ्यू जैसी स्थति होने की वजह से यह साफ नहीं हो सका था कि ये धमाके एयर स्ट्राइक के हैं या फिर बम धमाके हैं। खबर मिली है कि काबुल एयरपोर्ट को निशाना साध कर दागे गये रॉकेटों की लोकेशन ट्रैस कर अमेरिकन आर्मी ने उस वाहन को भी नष्ट कर दिया जिससे ये रॉकेट दागे गए थे।

इससे पहले यह खबर भी आई है कि रविवार की शाम काबुल एयरपोर्ट के बेहद नजदीक अमेरिकी फौज की एयर स्ट्राइक में आईएस-खुरासान के ऑपरेटिव्स के अलावा कई बच्चों की भी मौत हुई है। काबुल एयर स्ट्राइक के बारे में अमेरिका ने कहा है कि एयर स्ट्राइक में आईएस-खुरासान का खुदकश हमलावर मारे गए हैं। ये खुदकश हमलावर काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी फौज को निशाना बनाने के लिए जा रहे थे। काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चल रहे निकासी अभियान के बीच अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के कई आत्मघाती हमलावरों को ले जा रहे एक वाहन को उड़ा दिया। दो दिन पहले काबुल हवाई अड्डे पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान सीमा पर आईएस-खुरासान के ठिकानों पर ड्रोन स्ट्राइक की थी। काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट में 13अमेरिकी सैनिक और देश छोड़कर जाने की कोशिश में 170 अफगानियों को जान गंवानी पड़ी थी।

काबुल में एयर स्ट्राइक अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने हवाई हमले को सफल बताते हुए कहा कि वाहन के अंदर कई बॉम्बर्स थे। अमेरिका के मिलिट्री स्पोक्सपर्सन कैप्टेन बिल अर्बन ने कहा कि यूएस की तरफ से स्ट्राइक डिफेंस में की गई थी। सेना इस बात की जांच कर रही है कि इस हवाई हमले में कोई नागरिक की मौत तो नहीं हुई है, अर्बन ने कहा कि हमले में किसी भी तरह के निर्दोष लोगों के संभावित नुकसान से अमेरिका को गहरा दुख होगा।

अर्बन ने कहा कि हमें विश्वास है कि हमने टारगेट को सफलतापूर्वक मार गिराया है। संकेत मिला था कि वाहन में भरपूर मात्रा में विस्फोटक मौजूद था। अमेरिका अफगानिस्तान से अपनों की निकासी के अंतिम चरण में है। अमेरिकी विदेश विभाग ने लगभग 100देशों, साथ ही नाटो और यूरोपीय संघ द्वारा हस्ताक्षरित एक बयान में कहा कि उन्हें तालिबान से “आश्वासन” मिला है कि यात्रा दस्तावेजों वाले लोग अभी भी देश छोड़ने में सक्षम होंगे। तालिबान ने कहा है कि वे मंगलवार को अमेरिका की वापसी पूरी होने के बाद सामान्य यात्रा की अनुमति देंगे।