Hindi News

indianarrative

Kabul में आतंकियों के मंसूबे देख Pakistan की हवा खराब, शाह महमूद कुरैशी बोले अफगानिस्तान में खाना जंगी के आसार

पाकिस्तान की हवा खराब!

पाकिस्तान के सह पर तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया। अब पाकिस्तान को लगता है कि तालिबान में गृह युद्ध हो सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अमेरिकी सैनिकों को तालिबान छोड़कर नहीं जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, पश्चिमी देश तालिबान के साथ संवाद करने में विफल रहे तो वहां गृह युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है। ये बात कुरैशी ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा है।

कुरैशी ने अफगानिस्तान में संभावित अराजकता और आतंकवाद के फिर से सिर उठाने के खतरे को लेकर आगाह करते हुए कहा कि युद्ध समाप्त करने के बारे में पाकिस्तान की चिंताओं को दरकिनार किया गया और गैरजिम्मेदाराना तरीके से सैनिकों को वापस बुला लिया गया। आपको बता दें कि अमेरिका ने 30 अगस्त को ही अफगानिस्तान छोड़ दिया।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में अराजकता फैल सकती है और इससे उन संगठनों को जगह मिलेगी जिनसे हम सभी डरते हैं। हम नहीं चाहते कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अफगानिस्तान में अपनी जड़ें मजबूत करें। कुरैशी ने कहा कि पश्चिम को अब यह सुनिश्चित करने के लिए नई तालिबान सरकार का परीक्षण करना चाहिए कि वह अपने वादों को पूरा करती है कि नहीं। उन्होंने कहा कि यदि पश्चिम तालिबान के साथ बातचीत नहीं करता है, तो अफगानिस्तान एक और गृहयुद्ध का शिकार हो सकता है और इस क्षेत्र में आतंकवाद की एक नई लहर फैल सकती है।